कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण तीन पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
जिला पुलिस कप्तान,डॉक्टर शौर्य सुमन के अनुसंशा पर पुलिस उप महानिरीक्षक, चंपारण क्षेत्र बेतिया की अनुमोदन उपरांत पुलिस निरीक्षक विनय कुमार,पुलिस निरीक्षक,राजेश कुमार एवं पुलिस निरीक्षक,अंजेश कुमार को कार्य में लापरवाही बरतने के कारण उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय पुलिस केंद्र बेतिया रखा गया।
इन पुलिसकर्मियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में,विभागीय कई कामों केअनदेखी करने, कांडों का त्वरित निष्पादन नहीं करने,शराब माफियाओं, भू माफियाओं,रेप की घटनाओं,हत्या एवंआत्महत्या की घटनाओं पर,भूमि विवादों परआवश्यक कार्रवाई करने में लापरवाही,शिथिलता बरतने पर इन पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।