डीजे बजाने पर सख्त प्रतिबंध, असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर!
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
मझौलिया (पश्चिमी चंपारण)
रविवार के दिन मझौलिया थाना परिसर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई । सरस्वती पूजा में डीजे बजाने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा । बिना लाइसेंस के सरस्वती पूजा नहीं की जा सकती है। थाने से बिना परमिशन लिए सरस्वती माता का पंडाल नहीं लगाना है।
अगर डीजे बजाते हुए देखा गया तो डीजे को जप्त कर लाइसेंस धारक के ऊपर होगी कानूनी कार्रवाई । इस बैठक में मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष हरी लाल यादव, मुखिया लाल बच्चा यादव, मुखिया सोहर शाह, सौदागर साह, मुखिया निर्मला तिवारी, मुखिया पति एकबाली राम,राजू चौधरी,किशुनदेव पड़ित,मुखिया पुत्र विपिन साह,मुखिया पति नारद सिंह ,जिलापर्षद महाम्द जियाउद्दीन ,पूर्व मुखिया सोनू राय,सुनील तिवारी,सरपंच संघ अध्यक्ष अशोक साह,संजय पटेल,सरपंच पति रेयाजुद्दीन अंसारी,फिरोज साह ,पंचायत समिति पति प्रमोद राम,सरपंच पति साहेब यादव आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।