बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया। पश्चिमी चम्पारण जिला अंतर्गत के सहोदरा थाना क्षेत्र से करीब 6 किलोमीटर दूर स्थित एकबा जंगल से एक अज्ञात महिला शव पुलिस ने कि बरामद। बता दे कि 10 फरवरी, शनिवार के दिन महिला शव को जंगल समीप ग्रामीण महिलाओं ने लकड़ी काटने व घास को गई महिलाओं ने देखा, जिसकी सूचना स्थानीय थाना को किया। वही सूचना पर स्थानीय थाना के थानाध्यक्ष व पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया, जीएमसीएच लाया है, वही थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात शव को जंगल से बरामद किया गया है, महिला शव को धारदार हथियार से गले व पेट पर प्रहार किया गया है। शव को पोस्टमार्टम पश्चात शव की पहचान हेतु 72 घंटे के लिए अस्पताल प्रशासन रखेगी।