समय से गायब बैरिया पीएचसी के चिकित्सक मरीज बेहाल।

समय से गायब बैरिया पीएचसी के चिकित्सक मरीज बेहाल।

Bettiah Bihar West Champaran बैरिया

बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!

बैरिया (पश्चिमी चंपारण)
बैरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में समय से पहले चिकित्सकों का गायब रहना प्रत्येक दिन की आदत सी बन गई है। प्रखंड क्षेत्र के दूर-दूर से आए मरीजों ने बताया कि हम लोग इलाज कराने तो आते हैं लेकिन समय पर डॉक्टर ही नहीं रहते।

जिसके वजह से परेशानी होती है वहीं आपको बता दे कि आज मंगलवार के दिन डॉक्टर प्रिया प्रसाद की ड्यूटी सुबह 8:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक थी मगर 1:00 बजे से पहले ही अपने ड्यूटी से गायब मिली। डॉ प्रिया प्रसाद ने दूरभाष के माध्यम से बताई कि मैं सीएस ऑफिस में किसी काम से आई हूं मैं अपने बदले में डॉक्टर विकाश को वहां पर इलाज करने के लिए बोलकर आई हूं।

इस संबंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ मिथिलेश चंद्र सिंह ने बताया कि उक्त डॉक्टर से जवाब मांगा जा रहा हैं। हालांकि इस संबंध में बेतिया सिविल सर्जन से दूरभाष के माध्यम से प्रतिक्रिया लेने के लिए संपर्क की गई। लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं की गई। जिस वजह से उनकी प्रतिक्रिया नहीं ली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *