लौरिया रामनगर सड़क मार्ग पर अवस्थित व्यासपुरचौक पर आई पी एस नामक स्कूल से नर्सरी के छौ वर्षीय छात्र का विधालय से हुंआ अपहरण।
लौरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया (पच्छिम चम्पारण)
लौरिया थाना क्षेत्र के बेयासपुर चौक पर संचालित आईपीएस नमक स्कूल से नर्सरी के एक छात्र को अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है जिसके कारण संपूर्ण देवराज क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
इस संबंध में क्षात्र के पिता व्यासपुर गांव निवासी अनुप कुमार श्रीवास्तव ने अपने छौ वर्षीय पुत्र आर्यन का विधालय से अपहरण करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु लौरिया थाना में आवेदन दिया है।
अनुज ने अपने आवेदन में बताया है कि उसने अपने पुत्र आर्यन को सुबह 7.30बजे विधालय में छोड कर आया था।बारह बजे गया तो पता चला की टिपीन में ही विधालय के शिक्षक राजु नामक पर एक काल आया है और बच्चे को बुलाया जा रहा है वह शिक्षक विधालय में गये तब तक बच्चा आर्यन को कोई लेकर चला गया ।
बाद में जब बच्चे के पिता विधालय में गये तो बच्चा नहीं था जबकी बैग वहीं पर था।इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की सुक्षमता से जांच की जा रही है।बच्चे की बरामदगी हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।