डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत, घंटो मरीज के परिजनों ने अस्पताल में काटा बवाल।

डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत, घंटो मरीज के परिजनों ने अस्पताल में काटा बवाल।

Bettiah Bihar Uttar Predesh West Champaran अंतरराष्ट्रीय

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट!

बेतिया। जीएमसीएच, बेतिया परिसर में इलाज को आये परिजनों ने अपने मरीज की मृत्य होने पर घंटो बवाल काटा। बता दे की जीएमसीएच बेतिया में 22 फरवरी को कालीबाग ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत के वार्ड संख्या 10 निवासी फिरोज आलम की पत्नी शाहिदा खातून को सांस लेने में तकलीफ होता देख परिवार वालों ने उन्हें भर्ती कराया।

जहां रविवार की सुबह मरीज शाहिदा खातून की हालत खराब होने पर उक्त समय में परिजनों ने अस्पताल कर्मियों से डॉक्टर को जल्द बुलाने को कहा, वही डॉक्टर अपने कार्य से नदारद थे। जहां परिजनो ने बताया कि मरीज की स्थिति देखने डॉक्टर नही आते है, केवल अस्पताल के कर्मियों के भरोसे इलाज किया जाता है। जिन कारणों से मरीज की मृत्यु हो जाती है। वही आज मेरे मरीज के साथ भी हुआ है। मरीज की स्थिति बिगड़ता देख हमलोगों ने डॉक्टर को बुलाने को कहा तो अपने समय से डॉक्टर ड्यूटी से नदारद थे जिन कारणों से 25 फरवरी की सुबह 9 बजे मरीज की मृत्यु हो गई।

वही घटना को लेकर मृतक परिजनों द्वारा अस्पताल में हंगामा किया जाने लगा। इस हंगामा को लेकर अस्पताल थाना के प्रभारी सुधांसु शेखर पहुंच मामले को शांत कराया गया। जब मामला शांत नही हुआ तब नगर थाना के दरोगा राम चरित्र प्रसाद सिंह पहुँचे और मामले को शांत करया। वही मृतिका शाहिदा खातून की 3 लड़की, व 2 लड़के बातये जा रहे है एवं मृतिका का पति कबाड़ का काम करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *