बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया। नगर बेतिया अंतर्गत के होमगार्ड कार्यालय समीप मुख्य नाले से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा नगर थाना पुलिस को दी गई जहां सूचना मिलते ही पहुंची नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतक के परिजनों ने चार दिन पहले उसकी गुमशुदगी का आवेदन नगर थाना में दिया था। आज उसकी लाश होमगार्ड कार्यालय समीप मुख्य नाले से बरामद हुई है।
मृतक की पहचान बेतिया के नौतन थाना अंतर्गत सोफवा टोला वार्ड नंबर दो निवासी सुदामा पटेल के पुत्र चंदन के रूप में हुई है। वही मौके पर पहुंची पुलिस पर परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया, परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है और बताया है कि अगर पुलिस एक्टिव रहती तो मेरा भाई आज जिंदा रहता। वही शव का पोस्टमार्टम होने के पश्चात शव को परिजनों को सौप दिया गया। वही इस मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शव नगर थाना अंतर्गत के होमगार्ड कार्यालय समीप मुख्य नाले से बरामद किया गया है, परिजान द्वारा गुमशुदगी का आवेदन दिया गया था। शव का पोस्टमार्टम होने के पश्चात पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।