ट्रैक्टर लूट कांड एवम आर्म्स एक्ट में है अभियुक्त!
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया ( पश्चिमी चंपारण ) करीब दस माह से फीरार चल रहे स्थानीय थाना के दो कांडो में संलिप्त शातिर बदमाश के घर माननीय न्यायालय से निर्गत इश्तहार को चिपकाया गया। जिसकी गिरफ्तारी हेतु पूर्व में शनिचरी थाना के सहयोग से छापामारी कर गिरफ्तार करने का पूर्ण प्रयास किया गया लेकिन अभियुक्त पुलिस पकड़ से बाहर रहा और बुधवार की देर शाम अनुसंधानकर्ता के द्वारा इश्तहार चिपकाया गया। इसकी पुष्टि करते हुए अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि लौरिया थाना कांड संख्या 35/23. धारा 395/397/412 आईपीसी के तहत ट्रैक्टर लूट कर लेने और 61/23. आर्म्स एक्ट में शातिर अभियुक्त राजकपूर गिरी उम्र 26 वर्ष पिता अमरीका गिरी ग्राम सिकटा कला थाना शनिचरी जिला पश्चिम चंपारण बेतिया कांड दर्ज होने के बाद से ही अपने घर से फिरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी वारंट पूर्व से निर्गत जीने के बाद कल माननीय न्यायालय से निर्गत इश्तहार चिपकाया गया और अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापामारी अभियान जारी है । शीघ्र ही आत्मसमर्पण कर लेने की उम्मीद है । विदित हो कि विगत फरवरी महीना में नवलपुर सिरकहिया मार्ग में रात्रि करीब नौ बजे ट्रैक्टर चालक को बंधक बनाकर ट्राली छोड़ इंजन को लूट कर लिया गया था और मार्च महीने में ही दो अभियुक्तों को अपराध की योजना बनाते रामनगर रोड के लचका पुल के पास स्थित बगीचे से गिरफ्तार किया गया था जिसमें अभियुक्तों के स्वीकारोक्ति बयान से उक्त राजकपूर गिरी का नाम आया है जिसकी तलाश पुलिस को है ।