महिला थाना व श्रीनगर थाना की पुलिस कर रही थी कुर्की।
बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
बैरिया (पच्छिम चम्पारण)
नाबालिक लड़की के साथ यौन शोषण करने के मामले में श्रीनगर थाने के पुलिस के सहयोग से बेतिया महिला थाने के पुलिस ने बैजूआ में कुर्की जप्ती करने पहुंची। उक्त जानकारी देते हुए बेतिया महिला थानाध्यक्ष सुधा कुमारी ने बताई की श्रीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी लगभग 13 वर्षीय नबालिक युवती ने आवेदन देकर बताई की मैं अपने दीदी के घर उत्तर प्रदेश से आ रही थी।
तभी गंडक नदी पार करने के बाद आरोपी के ट्रैक्टर पर बैठ गई। जैसे ही कुछ दूर बीच सरेह में ट्रैक्टर पहुंच। वैसे ही आरोपी दूसरे रास्ता में ले जाने लगा और सुनसान जगह देखकर ट्रैक्टर रोक दिया। उसके बाद उसने रास्ता देखने को कहा जब मैं ट्रेक्टर से उतर कर गई तो आरोपी ने पकड़कर गन्ने के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया। चीखने चिल्लाने पर आसपास के लोग पहुंच गए और मुझे मेरे घर ले गए। तत्पश्चात में महिला थाना में पीडित नाबालिक ने दुष्कर्म करने का आवेदन दिया।
मामले में सुनील यादव, अनिल यादव,सरोज कुमारी, सुनीता कुमारी पर पोक्सो एक्ट के तहत प्रार्थमिकी दर्ज की गई है उक्त मामले में न्यायालय के द्वारा कुर्की का वारंट निर्गत था जिसके आधार पर श्रीनगर थाने के पुलिस व महिला थाने के पुलिस पहुंच कुर्की जप्ती प्रक्रिया शुरू कर दिया था। तभी मुख्य आरोपी मन तय सुनील यादव ने उत्तर प्रदेश के तरैया सुजान थाना में पुलिस दबिस के कारण आत्मसमर्पण कर दिया। मौके पर श्रीनगर थाना के PSI दीपक कुमार प्रसाद, एस आई जय कुमार प्रसाद महिला एवं पुरुष पुलिस बल मौजूद रहे।