अग्निशमन कर्मियों ने चलाया जागरूकता अभियान, आग से बचाव के दिए टिप्स

अग्निशमन कर्मियों ने चलाया जागरूकता अभियान, आग से बचाव के दिए टिप्स

Bettiah Bihar East Champaran West Champaran

बृहस्पतिवार के दिन अग्निशामन पदाधिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी के आदेश पर बेतिया नगर के इमली चौक पावर हाउस चौक कोतवाली चौक स्थित के, एन ,ओ, पी के माध्यम से मैकडिरील तथा रिफ्लेक्ट पमपलेट का वितरण किया गया।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया (पश्चिमी चंपारण)
बेतिया अग्निशमन विभाग के द्वारा आग से बचाव को लेकर लोगों के बीच लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।बृहस्पतिवार को अग्निशमन कर्मियों ने नगर के इमली चौक कोतवाली चौक पावर हाउस चौक इत्यादि जगहों पर के,एन,ओ,पी,के मॉक ड्रिल तथा रिफ्लेक्ट,पंपलेट का वितरण स्थानीय नगर वासियों के बीच किया गया ।

जागरुकता अभियान के दौरान आग से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल, प्रभात फेरी, कैलेंडर वितरण कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को आग से बचाव तथा आग लगने पर बचाव को लेकर जागरूक किया गया इसके साथ ही अग्निशमन यंत्र का उपयोग करने की भी अपील की जा रही है।इसकी जानकारी देते हुए अग्निशमालय पदाधिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी ने बताया कि गर्मी के मौसम आते ही अगलगी की घटनाएं बढ़ जाती है।अगलगी की घटनाओं से बचने के लिए हमारी टीम द्वारा लगातार भ्रमण कर लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान अग्निशमालय पदाधिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी के अतिरिक्त अग्निशमन विभाग के कर्मी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *