बेतिया/ सिकटा संवादाता अमर कुमार की रिपोर्ट, आना और जाना यह नियति है।दुःख की बेला है, हमसब नौकरी पेशा वाले है।इसमे आना और जाना तो लगा ही रहता है।दुःख इस बात का है कि जो प्यार, सम्मान और सीखने की कला इनके कार्यकाल में मिला वह भूलने योग्य नही है।यह संबोधन प्रखंड पंचायतीराज पदाधिकारी शिवधार पांडेय के विदाई समारोह का है।उनके कुशल व्यक्तित्व का नतीजा रहा कि इस समारोह में शामिल सभी ने अश्रु पूर्ण नेत्रों से कार्यक्रम को संबोधित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही बीडीओ मीरा शर्मा ने कहा कि बीपीआरओ की प्रशंसा जितनी किया जाय कम है।उनके कुशल कार्यशैली ने प्रखंड व अंचल कर्मियों के मन मे एक अमिट छाप छोड़ दिया है।जो अविस्मरणीय है।अंचलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि श्री पांडेय इस प्रखंड के सभी कर्मचारियों के दिल पर राज करने वाला व्यक्तित्व रहा है।उनके सेवानिवृत्त होने के बाद उनकी कमी सभी को खलेगी।बीपीआरओ श्री पांडेय प्रखंड व अंचल कर्मियों के तरफ से मिल रहे प्यार व स्नेह पर भाव विभोर हो गए, आंखे ढबढबा गई।अश्रुपूरित नेत्रों से उन्होंने कहा कि अपने 32 साल के कार्यालय में ऐसा स्नेह देने वाला प्रखंड नही मिला।जीवनोपरांत तक यहाँ के लोग, सहकर्मी भूलने वाले नही है।यह प्रखंड शांति, प्रेम भाईचारे के रूप में हमेशा यादगार रहेगा।इसके बाद बीडीओ श्रीमती शर्मा, सीओ श्री कुमार, एसएसबी के असिस्टेंट कमांडेंट सतीश कुमार गुप्ता, थानाध्यक्ष राजरूप राय, रमेश कुमार महतो, पीके समर्थ आदि में संयुक्त से माला पहनाकर अंगवस्त्र, बुके,और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।मौके पर जेएसएस शिवकुमार प्रसाद, बीएओ कृष्णनंदन सिंह, पशुपालन पदाधिकारी,संतोष कुमार, कृष्णा, दुर्गेश, राजकुमार, राहुल, प्रदीप, अमर, दीपक, ब्रजेश समेत कई अन्य शामिल रहे।
