बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया। कालीबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत के वार्ड नंबर 3 निवासी कृष्णा प्रसाद एवम उनकी पत्नी द्वारा विगत वर्ष 2016-17 में बेतिया के सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया हजारीमल धर्मशाला, बेतिया के मुख्य शाखा से 20 लाख रुपए घर की जमीन को गिरवी रखते हुए लोन के तौर पर 15 सालों के लिए लिया था। वही लोन लेने के बाद अब तक किस्त नहीं जमा करने के बाद बैंक हरकत में आई और लोन लेने वाले दंपति को नोटिस भेजा गया। नोटिस का जवाब नहीं देने पर बैंक के द्वारा स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से घर को सील करने की कार्रवाई की गई। बता दें कि बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय के निर्देश पर अंचल अधिकारी सदर बेतिया को बतौर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अंचल अधिकारी व एलडीएम पदाधिकारी पहुंचे और घर को सील करने की कार्रवाई की गई।