बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बैरिया ( पच्छिम चम्पारण)
मंडल कार्यालय, मोतिहारी के अधीन बेतिया के पी ई जी पर खरीद केंद्र पर 26 क्विंटल गेहूं खरीद की गयी और 2275 रुपये प्रति क्विंटल दर से बिना किसी कटौती के किसान के बैंक खाते में एक घंटे के अंदर भुगतान कर दिया गया.
इस अवसर पर मंडल प्रबंधक आयुष्मान शुक्ला, भुगतान प्रभारी नवीन कुमार राव एवं खरीद प्रभारी मुकेश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे. वहीं, मंडल कार्यालय, मोतिहारी के अधीन पश्चिमी चंपारण जिले के बैरिया के अंतर्गत बगही बघम्बरपुर एफसीआइ में गेंहू खरीद केंद्र पर रबी विपणन वर्ष 2024-25 की पहली खरीद हुई I इस दौरान कृषक श्री जितेन्द्र कुमार राव, नारायणपुर, बैरिया से 26 क्विंटल 22 किलोग्राम गेंहू खरीदा गया.
इस दौरान केंद्र पर मौजूद मंडल प्रबंधक आयुष्मान शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष एफसीआइ ने पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण में क्रमशः 06 -06 गेहूं खरीद केंद्र खोले गए हैं एवं गेहूं खरीद के लिए सरकारी समर्थन मूल्य 2275 प्रति क्विंटल है साथ ही केंद्र पर गेहूं बिक्री के 48 घंटों के अंदर किसानों के बैंक खाते में सीधा भुगतान बिना किसी कटौती के किया जायेगा, उन्होंने कहा कि गेहूं खरीद में सरकारी गेहूं खरीद केंद्रों पर किसान गेहूं बेच कर बिचौलियों से भी बच सकते हैं.एवं अपनी उपज का लाभकारी मूल्य प्राप्त कर सकते हैं।