शॉर्ट सर्किट से आग लगने से तीन कट्ठा गेहूं का फसल जलकर राख!

शॉर्ट सर्किट से आग लगने से तीन कट्ठा गेहूं का फसल जलकर राख!

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

मैनाटाड़/इनरवा(पश्चिमी चंपारण)
इनरवा थाना क्षेत्र के खम्हियां गांव के सरेह में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से तीन कट्ठा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया। फसल इनरवा बाजार गांव निवासी अच्छेलाल शाह 50 वर्षीय के खेत में आग लग गई। लोग जब तक पहुंचते और आग पर काबू पाते तब तक आग की लपटे तेज हो गई। लोगों ने इसकी सूचना भंगहा थाना में स्थित अग्निशमन यंत्र के अधिकारियों को दिया।

मौके पर पहुंची अग्निशमन यंत्र तथा ग्रामीणों के सहयोग से फसल में लगे आग पर काबू पाया गया। तब तक तीन कट्ठा खेत में लगा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया। अग्नि पीड़ित अच्छेलाल साह ने बताया कि उसके खेत की तरफ से होते हुए एसएसबी कैंप में बिजली का कनेक्शन गया है, और उसी बिजली के नीचे कुछ वृक्ष है।

जिस वृक्ष मे बिजली के तार के हवा पर स्पर्श मे आने पर आग उत्पन्न हो गए तथा ऊपर से गिरी आग की चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई और देखते-देखते तीन कट्ठा फसल जलकर राख हो गया। वही समाज सेवी अजय कुमार ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग प्रशासन से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *