गौनाहा प्रखंड के अलग-अलग गांवों में लगी आग से कई घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख!

गौनाहा प्रखंड के अलग-अलग गांवों में लगी आग से कई घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख!

Bettiah Bihar West Champaran

रामनगर से ठाकुर रमेश शर्मा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

रामनगर/गौना हा (पश्चिमी चंपारण)
सोमवार के दिन दोपहर प्रखंड के अलग-अलग थाना क्षेत्र में लगी अचानक आग से लगभग आधा दर्जन घर सहित लाखों का समान जलकर नष्ट हो गया है। प्राप्त सुचना अनुसार मटियरिया पंचायत के वार्ड नंबर 7 सिरसिया गांव में दोपहर लगी अचानक आग से नेसार अंसारी पिता अमीन अंसारी के घर जलकर राख हो गया है।

अग्नि पीड़ित परिवार के कथनानुसार घर में रखे 35000 हजार रुपए नगद, कपड़ा, फर्नीचर, गहना, बिस्तर सहित अनाज व बर्तन सब जल गया है। स्थानीय मुखिया दिवाकर पटवारी ने इस घटना के पुष्टि करते हुए बताया कि ग्रामीणों के सहयोग एवं मटियरिया थाना अग्निशमन दस्ता के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया जिससे गांव के बाकी का घर जलने से बच पाया। वही आग के चपेट में आने से नेसार अंसारी के घर सब कुछ जलकर राख हो गया है।

वही गौनाहा थाना क्षेत्र के लछनौता गांव वार्ड नंबर 10 दलित बस्ती में अचानक लगी आग से गंगाराम के तीन बेटे सुनील राम, संदीप राम, रंजीत राम के घर सहित नगदी गहना अठारह थान पाच बकरी दो लाख रुपए अनाज कपड़ा, फर्नीचर जलकर राख हो गया है। वहीं गंगाराम की पत्नी सुनैना देवी की चार बकरी जलकर मर गई है। प्राप्त सुचना अनुसार रामायण राम के घर सहित गेहूं, कपड़ा फर्नीचर व 2 लाख नगद रुपया जल गया है।

पाच बोरा गेहू खेसारी मसूरी, वही सुरेश राम की पत्नी शारदा देवी का धान चावल गेहु चालीस हजार रुपए अनील राम पत्नी वर्षा देवी धान चावल कपडा बीस हजार रुपए मुखिया तफरुल हयात ने बताया है कि ग्रामीणों के सहयोग एवं अग्निशमन दस्ता के मदद से आग पर काबू पाया गया जिससे बाकी के घर जलने से बाल बाल बच्चा। इधर सीओ विवेक कुमार सिंह का कहना है कि आग लगने की सूचना मिली है परंतु अग्नि पीड़ित परिवार द्वारा अंचल कार्यालय में कोई आवेदन नहीं दिया गया है। संबंधित राजस्व कर्मचारी को स्थल पर भेजा जाएगा तथा अग्नि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *