सीओ और नाजिर घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार, निगरानी की टीम ने दोनों को दबोचा
मधुबनी : बिहार में आए दिन घूसखोर पकड़े जा रहे हैं, लेकिन रिश्वतखोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला मधुबनी जिले का है जहां फिर दो घुसखोर निगरानी के हत्थे चढ़ गये है। मधुबनी में निगरानी की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस ने रहिका के सीओ अभय कुमार को 17 हजार और नाजिर को 13 हजार रूपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। निगरानी की इस छापेमारी से प्रखंड कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जाता है कि पटना से चार गाड़ियों में भरकर आई निगरानी की 20 सदस्यीय टीम ने रहिका के सीओ अभय कुमार को 17 हजार और नाजिर को 13 हजार कैश लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी की कार्रवाई से मधुबनी में हड़कंप मचा हुआ है।
बताया जाता है कि रहिका प्रखंड के राहुल से भारत माला प्रोजेक्ट में गए भूमि की रिपोर्ट के लिए 1 लाख रुपए घूस की रकम का डिमांड किया गया था। जिसके बाद राहुल कुमार के द्वारा निगरानी में इसकी शिकायत की गई।
इस शिकायत के बाद आज निगरानी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों को घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा। दोनों घूसखोर को निगरानी की टीम अपने साथ पटना लेकर रवाना हुई है। जहां दोनों को निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा।