साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
साठी (पच्छिम चम्पारण) पत्नी की हत्या कर शव को छुपाने वाला पति को पुलिस ने बुधवार की रात गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया मामला साठी थाने के सिंहपुर गांव की है जहां बुलेट मोटरसाइकिल के लिए पति मनकेश्वर पटेल ने अपनी पत्नी रानी देवी की हत्या कर शाक्क्ष छुपाने के नियत से करताहा नदी के किनारे जंगल में लाश को गढ़ दिया था,
इस मामले में रानी देवी के भाई पिंटू पटेल हरदिया पूर्वी टोला थाना मुफस्सिल बेतिया ने थाने में दहेज हत्या की प्राथमिक दर्ज कराई है जिसमें बताया गया है कि मैं अपने बहन की शादी थाना क्षेत्र के सिंहपुर निवासी मनकेश्वर पटेल से 12 वर्ष पूर्व की थी इधर बुलेट मोटरसाइकिल की मांग हमारे बहनोई द्वारा किया जा रहा था हमारे बहन के साथ इसे मामले को लेकर मारपीट भी परिवार वाले करते थे 5 मार्च 2024 मनकेश्वर द्वारा बताया गया कि आपकी बहन की तबीयत खराब है।
जब हम लोग अपनी बहन के घर सिंहपुर पहुंचे तो देखा कि घर पर कोई नहीं है घर में ताला लटका है इस घटना में हमारे बहनोई के साथ-साथ हमारे बहन के सास नंद भसुर और देवर शामिल है इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि विवाहिता के शव को हत्या कर साक्क्ष छुपाने की नीयत से करताहा नदी के किनारे जमीन में गढ़ दिया गया था जिसे पुलिस द्वारा खुदाई कर शव को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था वहीं आरोपी पति मनकेश्वर पटेल हत्या के बाद घर छोड़कर फरार चल रहा था बुधवार को जैसे ही सूचना मिली कि मनकेश्वर घर पर आया है जिसे छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया जिसे गुरुवार को उसे जेल भेज दिया गया अन्य उपयुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।