रिपोर्ट= संतोष राउत, पूर्वी चम्पारण /पताही प्रखंड वैशिक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण व लॉक डाउन से उतपन हो रही परेशानी को देखते हुए गुरुकुल वाणी भारती के डायरेक्टर विवेक कुमार द्विवेदी ने गरीब ,असहाय जो इस लॉक डाउन में कुछ ऐसे परिवार है जो दो वक्त की रोटी बड़ी सिद्दत से उन्हें मिल रही है।
मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री राहत कोष में सैकड़ो करोड़ो रुपये की सहयोग राशि आ रही है परन्तु सरकार भले गरीबो को राशन देने का दवा तो कर रही है मगर धरातल पर देखने को नही मिल रहा है जिसे गरीबो में भुखमरी की समस्या उतपन ही गई है।
वही समाजसेवी सुजीत पण्डे ने अपने युवा साथियो के साथ निर्णय लिया की सरकार के पीएम केयर्स कोष में देने से अच्छा है की उस रुपये का राशन हम गरीब असहाय जरूरतमंदो में वितरण कर दे ताकी कोई भी व्यक्ति भूखा न रह सके।
वही समाजसेवी श्री पाण्डे एक टीम गठित कर जरूरतमंद परिवारों को घर घर जा कर राशन सामग्री वितरण किया। उन्होंने ने बताया कि हमसभी अपने अथक प्रयास से वैसे परिवार को चिन्हित कर जिसकी दैनिक कमाई से भी परिवार को चलना मुश्किल होता है वैसे परिवार को हमारे टीम द्वारा भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है।
आगे सुजीत पांडेय ने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि कोई व्यक्ति भूखो नही सोये,न किसी की भुखमरी से मौत हो सभी जरूरतमंद परिवारों के घर तक राशन पहुचे यह हमारा लक्ष्य है, युवा साथी राहुल कुमार ,अरुण सिंह ,प्रकाश कुमार ,नीलेश कुमार ,कुंदन तिवारी,प्रभाकर कुमार ,दुर्गेश कुमार समेत से दर्जनों युवा साथी इस संकट की घड़ी में अपना अहम योगदान निभा रहे है।