बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बैरिया (पश्चिमी चंपारण)
बैरिया अंचल क्षेत्र के लौकरिया पंचायत के धुनिया टोली गांव के सरेह मे पर गेहूं के खेत में अचानक आग लग गई देखते ही देखते आग बिकराल रूप धारण कर लिया।
आग लगने से फसल जलकर बर्बाद हो गई। आग लगने से अपरा तफरी का माहौल कायम हो गया आग बुझाने के लिए ग्रामीणों को द्वारा काफी मस्ताकत की गई तब तक सभी फसल जलकर बर्बाद हो गई घटना की सूचना पर पहुंची अगिन शामक दास्ता की गाड़ी ने आग पर काबू पाया जानकारी देते हुए लौकरिया पंचायत के सरपंच प्रमोद सिंह ने बताया कि अगर बैरिया थाने में अगिन शामक दास्ता की गाड़ी रहती तो इतना नुकसान नहीं होता देखा जा रहा है कि थाना क्षेत्र के कई जगह पर आग लगने से काफी नुकसान हो रहा उन्होंने बैरिया थाने में थाना अस्तर पर एक अग्नि सामक दस्तक गाड़ी की मांग किया है।