बैरिया थाना क्षेत्र के रनहा बीन टोली गांव में फिर लगी आग मे तीन दर्जन घर स्वाहा, लाखो की संपत्ति बर्बाद।

बैरिया थाना क्षेत्र के रनहा बीन टोली गांव में फिर लगी आग मे तीन दर्जन घर स्वाहा, लाखो की संपत्ति बर्बाद।

Bettiah Bihar West Champaran बैरिया
बैरिया थाना क्षेत्र के रनहा बीन टोली गांव में फिर लगी आग मे तीन दर्जन घर स्वाहा, लाखो की संपत्ति बर्बाद।

रनहा गांव निवासी हिरा यादव के घर से लगी आग।

दर्जनों मवेशी भी जलकर हुए राख।

साथ ही साथ लाखो की संपत्ति राख की ढेर मे हुई तब्दील।

दो अगिनशामक दस्ता के अथक प्रयास से आग पर पाया गया काबू ।

अचानक आग लगने से कोहराम मचा रहा रनहा गांव मे वहीं भगदड से कई लोग चोटिल।

बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बैरिया (पच्छिम चम्पारण)
दक्षिण पटजिरवा के रनहा बीन टोली मे चार दिन पहले लगी आग की राख अभी ठंडी ही नही हुई तब तक गुरूवार को फिर आग ने तीन दर्जन घरों को निगल लिया । दोपहर मे लगी आग और तेज चलती पछिया हवा पल-भर मे एक टोला को जलाकर आग ने मरघट बना दिया ।

रनहा बीन टोली मे लगी दूसरी बार इस आग की चपेट से तीन दर्जन से अधिक घरे पल-भर मे राख की ढेर मे बदल गयी । वही कई पशु भी जलकर मर गयी । आग लगते हो अफरा तफरी मच गयी ।दूसरी बार गुरूवार को फिर से रनहा बीन टोली धूं धूं कर जलता रहा । अचानक दोपहर मे घर से आग की लपटें उठी । लपटों को देख लोग चिल्लाने लगे । लोग अपने घरों से निकलकर बाहर सरेह मे शरण लेने लगे । जबकि आग पछिया हवाओ के थपेडों से पलभर मे विकराल रूप धारण कर लिया ।

क्योंकि हवा घी का काम कर रही थी । आग की तपिश इतनी अधिक थी कि लोग चाहकर भी कुछ नही कर पा रहे थे । अचानक आग लगने के कारण किसी घर से कोई समान नही निकल पाया । भीषण अगलगी को देखते हुए प्रशासन को लोगो ने सूचना दी । दो अग्निशामक दस्ता भी पहुँच गये ।परंतु उसके पहले ही तीन दर्जन से अधिक घरों को आग निगल चुकी थी । हालांकि लोगो और अग्निशामक दस्ता के प्रयास से आगे बढ रहे आग को रोकने का प्रयास किया जाने लगा ।

सीओ वीकेश पाण्डेय ने कहा कि सभी अग्नि पीड़ितो की सूची तैयार की जा रही है । सभी को तुरंत राहत दी जाएगी । प्लास्टिक की मुहैया तुरंत करायी जाएगी । ताकि इस समय धूप से भी पीडित परिवारो को राहत मिल सके। आग लगने से सुरेश यादव,दीपक यादव,भिखम यादव,संतोष यादव,उपेंद्र यादव,योगेंद्र यादव,लक्ष्मी यादव,विनोद यादव,शिव शंकर यादव,गौरी यादव,अखिलेश यादव,कमलेश यादव,संजय यादव,शंभू यादव,रम्भु यादव,महंगु मुखिया,साहबजान मियां,अमीन मियां,फरमान मियां,मंगल मुखिया,किशोर मुखिया,बगड़ मुखिया,सनोज यादव,उमेश यादव,लड्डू यादव,देशबंधु यादव,मुन्नी यादव रियाजुद्दीन मियां का घर जलकर राख हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *