छठे चरण की अधिसूचना जारी होने के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।

छठे चरण की अधिसूचना जारी होने के उपरांत जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा आज समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया (पच्छिम चम्पारण) लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के क्रम में आज दिनांक 29.04.2024 को छठे चरण की अधिसूचना जारी कर दी गयी है। आज से ही नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये जाने की अंतिम तिथि 06 मई है। नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा की तिथि 07 मई एवं अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 09 मई है। मतदान की तिथि 25.05.2024 तथा मतगणना की तिथि 04.6.2024 है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री अमरकेश डी, पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त, श्रीमती प्रतिभा रानी, एसडीएम, बेतिया, श्री विनोद कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, श्री शम्भू कुमार, निदेशक, डीआरडीए, श्री अरुण प्रकाश, उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री लाल बहादुर राय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, श्री अनंत कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार, सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *