दियारे में तीसरी आंख से पुलिस ने की छापेमारी।
एसडीपीओ के नेतृत्व में दियारे के चप्पे चप्पे पर रही पुलिस की नजर।
बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
नौतन(पच्छिम चम्पारण) दियारे के ग्रामीणों के दिल से भय का माहौल हटाने व मतदान प्रतिशत को बढ़ाने तथा शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने तिसरी आंख से पैनी नजर बनायें हुए हैं। सोमवार को एसडीपीओ रजनीश कांत प्रियदर्शी के नेतृत्व में दियारा क्षेत्र के गंडक नदी के आस पास के इलाकों में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।
छापेमारी अभियान को देख आस पास के गांव के ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना रहा। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि एसडीपीओ के नेतृत्व में दियरा के शिवराजपुर, भगवानपुर,कोतराहां , बैजू भगत के टोला व बरियारपुर आदि दियरावर्ती क्षेत्रों में शराब धंधेबाजों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया।इस बीच लोक सभा के चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर खेतों में काम करने वाले मजदूरों व ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
पदाधिकारी ने बताया कि भयमुक्त वातावरण में चुनाव को संपन्न कराने को लेकर दियारे क्षेत्र पर पुलिस की पैनी नजर है। ड्रोन कैमरे की मदद से पुलिस जवानों के साथ गंडक नदी के आस पास सभी इलाकों में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।हालांकि इस बीच पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगी है।फिलहाल छापेमारी अभियान से शराब धंधेबाजों में दहशत का माहौल कायम है।