भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के इलाज दौरान हुई मौत पर सदस्यों ने की शोक व्यक्त।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के इलाज दौरान हुई मौत पर सदस्यों ने की शोक व्यक्त।

Bettiah Bihar West Champaran
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव के इलाज दौरान हुई मौत पर सदस्यों ने की शोक व्यक्त।

जिला कार्यालय में शोकसभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया(पच्छिम चम्पारण) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव अतुल कुमार अंजान की इलाज के दौरान मौत हो गई, विगत कुछ दिनों से कामरेड अंजान बिमार चल रहे थे, उनकी मौत की खबर से तमाम पार्टी कार्यकर्ता शोकाकुल है,

प्रखर वक्ता, स्वामीनाथन आयोग के सदस्य, रहे अतुल अंजान की मौत से पार्टी को भारी क्षति हुई है, बेतिया जिला भाकपा कार्यालय में शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई, श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में भाकपा के जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति, किसान नेता राधामोहन यादव, अशोक मिश्र, भाकपा जिला नेता बब्लू दूबे, संजय सिंह, लक्की, कैलाश प्रसाद, अंजारुल, नरेंद्र सिंह, संतोष यादव, भुटकुन, नन्दू, माकपा जिला सचिव चांदसी यादव, प्रभु नाथ गुप्ता,

राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष अब्बास हुसैन अंसारी, प्रभु यादव, राजद जिला के प्रधान महासचिव अमर यादव, विवेक चौबे, कांग्रेस के एजाज अहमद, जिला अध्यक्ष भारतभूषण दूबे, शेख कामरान, विनय शाही, माले नेता सह विधायक विरेंद्र गुप्ता, सुनील राव, भाकपा के खेत मजदूर नेता सुबोध मुखिया, राज्य नेता अहमद अली, कृष्ण नन्दन सिंह, ज्वाला कांत द्विवेदी, केदार चौधरी, गिरजा शंकर ठाकुर, खलिकुज्जमा,

ध्रुव नाथ तिवारी, चन्द्रिका साह, रहे, भाकपा जिला सचिव को दूरभाष से बेतिया लोकसभा प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी ने अतुल अंजान के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की, प्रगतिशील लेखक जफर ईमाम कादरी, गोरख प्रसाद मस्ताना, प्रोफेसर राजेश कुमार चंदेल ने भी दूरभाष पर शोक संवेदना व्यक्त की है। भाकपा जिला सचिव ने बताया कि अतुल कुमार अंजान की मौत पार्टी एवं देश के किसान आंदोलन के लिए अपूरणीय क्षति हैं, पार्टी का हर एक कार्यकर्ता अतुल अंजान के सपनों को सकार करने के लिए दृढ संकल्पित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *