बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया। लोकसभा आम निर्वाचन 2024, 02- पश्चिमी चंपारण क्षेत्र से कांग्रेस सांसद प्रत्याशी मदन मोहन तिवारी ने अपना नामांकन जिला समाहरणालय बेतिया के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय के समक्ष पर्चा दाखिल किया।
नामांकन पूर्व बड़ा रमण के मैदान में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि आप लोगों के आशीर्वाद से आप लोगों के मान सम्मान देने के चलते आज एक गांव का मुखिया हिंदुस्तान का सबसे बड़ा पंचायत पार्लियामेंट का टिकट लेकर यहां आया है, आप लोग अगर इस सम्मान को बढ़ावा देते है तो निश्चित रूप से हर एक गांव का मुखिया अगर ईमानदारी से काम करेगा तो हिंदुस्तान का सबसे बड़ा पंचायत पर उसकी कार्य करने का अवसर मिलेगा। अगर एक-एक बंधु, माताएं,
युवा, बुजुर्ग मदन मोहन तिवारी बनकर आशीर्वाद देंगे तो इस चंपारण को निश्चित रूप से पूंजीपतियों से मुक्त कराकर एक साधारण परिवार के नेता को एमपी आप बना देंगे। अगर आपके आशीर्वाद से सांसद बन गया तो आपके समक्ष एक नेता नहीं बल्कि आप ही का बेटा बनकर आपके समक्ष रहूंगा। इस क्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने भी एनडीए गठबंधन पर पलटवार करते हुए बताया कि चुनाव के बाद यह तय हो जाएगा की बाबा अंबेडकर का जो संविधान है वह इस देश में रहेगा या नहीं रहेगा, यह चम्पारण महात्मा गांधी जी की कर्मभूमि रही है। मैं यहीं से पूर्वी चंपारण का सांसद रहा हूं मैं इस क्षेत्र को बखूबी जानता हूं कि किस तरह से जो देश व संविधान तोडक लोग हैं।
वह लोग इस देश के संविधान को बदलना चाहते हैं इस देश में जनतंत्र की जो स्थापना हुई थी उसको समाप्त करना चाहते हैं। इस कारण इस चुनाव का महत्व बढ़ गया है और उम्मीद है कि इस देश की जनता जाग चुकी है और अपने क्षेत्र के विकास को पहचान चुकी है। निश्चित रूप से ही बदलाव की गंगा इस बार बहेगी और इस बदलाव की गंगा की धारा में जो देशद्रोही लोग हैं, देश के हित में कार्य न कर देश विद्रोह का कार्य कर रहे हैं, वह इस बदलाव की गंगा की धारा में बह निकलेंगे। इस जनसभा में भारत भूषण दुबे, वीरेंद्र गुप्ता, मुन्ना त्यागी, ओमप्रकाश क्रांति, प्रभात द्विवेदी, बृजेश पांडे, शेख कामरान, जिला अध्यक्ष राजद साहेब हुसैन, प्रभु राज नारायण राव, सुनील राव सहित जिलि व प्रखंड के कई महागठबंधन कार्यकर्ता मौजूद रहे।