लोक सभा चुनाव में जनता देगी जबाव!
विकास के दावे का पोल खोलती यह तस्वीर!
जनप्रतिनिधियों के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश।
बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बैरिया (पश्चिमी चंपारण)
बैरिया प्रखंड क्षेत्र में सड़क पर जल जमाव को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश देखा गया। सड़क पर लगी पानी विकास के तमाम दावे की पोल खोलती हुए नजर आ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इसी रास्ते से बड़े-बड़े जनप्रतिनिधि आते हैं और जाते हैं लेकिन इन लोगों को समस्या दिखाई नहीं देती।
इस सड़क पर कई लोग गिरकर चोटिल भी हो गए। यह सड़क दर्जनों गांवों को जिला मुख्यालय से जोड़ती है बीते कई वर्षों से जर्जर सड़क की समस्या से यहां के लोक जुझ रहे हैं। लोकसभा चुनाव में तमाम विकास के दावे करने वाले नेताओं की पोल खोलती हुई यह तस्वीर बैरिया प्रखंड क्षेत्र से सामने आ रही है। लोकसभा चुनाव को लेकर जनता ने इस बार जनप्रतिनिधियों से हिसाब मांगने का फैसला लिया। लोगों ने कहा कि आपकी बार लोकसभा चुनाव में जनता मुहतोड जवाब देगी।
लोगों ने बैरिया बेतिया मुख्य मार्ग में मथौली वह तुमकडिया के समीप प्रदर्शन भी किया। मौके पर मुस्लीम गद्दी, सुरेश महतो, ध्रुप महतो, रामेशवर पडित संजय निशाद,अनुप पडित, इंद्रीश आलम, हरिनारायण साह,सतन पंडित,कलाम गद्दी, रामबाबु महतो,भागीरथ महतो,प्रमोद महतो ,बीरेन्द्र पटेल इत्यादी मौजूद रहे।