बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
मैनाटाड़(पच्छिम चम्पारण)
प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से हो रहे वारिश से प्रखंड मुख्यालय के मुख्य सड़क पर ही दो जगहों पर लगे जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है।मैनाटाड़ पटेल चौक और पुराना अस्पताल के पास इनरवा जाने वाले रास्ते में एक से दो फीट तक का जलजमाव लगा हुआ है।
जलजमाव से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है।खासकर छात्र, छात्रायें और महिलाओं को जलजमाव से ज्यादा परेशानी उठाना पड़ रहा है।वहीं अनजान लोग जलजमाव में जाकर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं।मैनाटाड़ में दो दो जगहों पर लगे जलजमाव को दूर करने में ना ही प्रशासन और ना ही जनप्रतिनिधि अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।सड़क के दोनों और लोगों ने अपने घरों के सामने मिट्टी भरकर भी उंचा कर देने से हल्के बारिश में ही एक से डेढ़ फीट तक जलजमाव हो जा रहा है। लोगों ने प्रशासन से हस्तक्षेप कर जलजमाव को दूर करने की मांग की है।