मानसून ने दी दूसरी बार दस्तक, गर्मी से लोगों को मिली राहत, किसानों के चेहरे खिले बच्चे उठा रहे बारिश का लुफ्त।

मानसून ने दी दूसरी बार दस्तक, गर्मी से लोगों को मिली राहत, किसानों के चेहरे खिले बच्चे उठा रहे बारिश का लुफ्त।

Bihar East Champaran Ghorasahan Latest Motihari

बनकटवा: प्रखण्ड में सोमवार को दूसरी बार मानसून ने दस्तक दी। आज सुबह से ही बादल आसमान में मंडराने लगे थे। सुबह के बाद बारिश का होना शुरू हुआ। कहीं झमाझम बारिश हुई तो कहीं बूंदाबांदी। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक एक दो दिनों तक चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों में कुछ-कुछ समय के लिए हल्की बारिश हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट होगी और पारा 38 डिग्री के आसपास बना रहेगा। दम घोंटने वाली गर्मी व लू से बादलों ने सोमवार को बड़ी राहत दी। इस वर्ष के मानसून की दूसरी हुई बारिश के कारण तापमान में भी कमी हुई। पिछले कई दिनों से चिलचिलाती धूप व लू से परेशान प्रखण्ड वासियों के लिए सोमवार का दिन खुशी का दिन रहा। सुबह से ही आकाश में बादल छाए रहे। जिस कारण अन्य दिनों की अपेक्षा गर्मी कम पड़ी। बारिश के समय बच्चों व युवाओं ने बारिश के पानी में भींगकर बरसात का मजा उठाया। वहीं किसानों के बीच भी बारिश को लेकर खुशी देखी गयी।

किसानों को होगा फायदा

सीजन के दूसरी बारिश से किसानो के चेहरे पर खुशी ला दी है। गन्ना, सब्जी और दलहन के साथ आम लीची के फसल के लिए यह बारिश अमृत की तरह है। इस बारिश से उन्हे काफी फायदा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *