बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
बेतिया(पश्चिमी चंपारण) विगत 17. मार्च 2023 को चनपटिया थाना ढअन्तर्गत लौरिया कैथवलिया मुख्य मार्ग मुख्य मार्ग पर उतरवाहिनी स्थित A-ONE इंट चिमनी के सामने पक्की सड़क पर ट्रैक्टर रजि. नं०-BR22GH-8605 के ड्राइवर दिनेश बैठा पिता स्व. बढी बैठा साकिन-पाठक टोली चुहडी थाना-चनपटिया को उसके ट्रैक्टर को बोलेरो स्कॉर्पिओं से ओवरटेक करके ड्राईवर को उतार कर ट्रैक्टर को ट्रॉली सहित लूट लिया गया था। इस संबंध में ट्रैक्टर के मालिक सह-वादी जयप्रकाश राय पिता-स्व. रामनारायण राय साकिन-सिसवनिया युहढ़ी वार्ड नं0-03 थाना चनपटिया जिला-पाचम्पारण, बेतिया के लिखित आवेदन के आधार पर चनपटिया थाना कांड सं०-747/23, दिनांक- 17.12.2023 धारा-382 भा.द.वि. के अन्तर्गत दर्ज कराया गया था। काष्ठ के अग्रतर अनुसंधान एवं पर्यवेक्षण में यह कांड धारा-305 भा.द.वि. के अन्तर्गत अप्रा. अभियुक्त बिट्टू कुमार उम्र 23 वर्ष पिता उमेश पासवान साकिन कटैया विशुनपुरा वार्ड नं0-02 थाना-जगदीशपुर ओ.पी., प्रदीप कुमार
पिता योगेन्द्र राम साकिन-बेलवा पकड़ी थाना-जगदीशपुर, आनंत उर्फ आनंद पासवान पिता राजु पासवान, ओमप्रकाश कुमार, पिता-जग्रनाथ पासवान दोनो साकिन बरवत परसाईन थाना मुफ्फसिल, कुन्दन कुमार पिता रामाकान्त पासवान, साकिन कठया विशुनपुरा वार्ड नं0-02 थाना-जगदीशपुर सभी जिला-प.चम्पारण, बेतिया एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध सत्य पाया गया। दिनांक-31.03.2024 को थानाध्यक्ष चनपटिया थाना को गुप्त सूचना मिली कि उक्त कांड के अप्रा. अभियुक्त आनंत उर्फ आनंद पासवान को छोटका बरवत परसाईन थाना मुफस्सिल में देखा गया है। उक्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष चनपटिया के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए छोटका बरवत परसाईन से
आनंत उर्फ आनंद पासवान को गिरफ्तार किया गया। वही छापामारी दल पु.नि. सम्राट सिंह, थानाध्यक्ष चनपटिया थाना, पु.नि. ज्याला सिंह, थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना, पु.अ.नि. शशिकान्त दुबे, चनपटिया थाना, पु.अ.नि. दुर्गेश कुमार, मुफ्फसिल थाना। थाना रिजर्व बल चनपटिया थाना शामिल रहे।