बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
इनरवा ( पश्चिमी चंपारण)
भंगहा पुलिस और 44 वीं के पचरौता एसएसबी के संयुक्त कार्रवाई में पिलर संख्या 428/3 के समिप बॉर्डर से करोड़ों मूल्य के चरस व बाइक के साथ तस्कर को धर दबोचा है। इधर भंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद व एसिस्टेंट कमांडेंट अतुल कुमार तिवारी ने संयुक्त रूपसे बताया की नेपाल से मादक पदार्थ की खेप जंगल के रास्ते भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाला है।
जवानों को बॉर्डर पर अलर्ट कर दिया गया। इसी क्रम में एक बाइक से संदिग्ध आता दिखाई दिया जिसे रोककर सघन तलाशी लेनी शुरू कर दी गई। तलाशी के दौरान बाइक में छुपा कर रखे गए 9 किलो चरस व बाइक के साथ उक्त संदिग्ध को धर दबोचा गया। इधर असिस्टेंट कमांडेंट अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि तस्कर पर्सा नेपाल के सेरवा के बाल कन्हैया राउत बताया जाता है। जिसे भंगहा पुलिस को हैंडोवर कर दिया गया। इधर थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद ने बताया कि एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उक्त तस्कर को जेल भेज दिया गया है।