बूंदाबांद बारिश से प्रखंड मुख्यालय सड़क की स्थिति बिगड़ी!
लोगों को आवागमन में हो रही है परेशानी!
मझौलिया से संजय पांडे के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
मझौलिया (पच्छिम चम्पारण)
मझौलिया प्रखंड मुख्यालय बाजार चौक से प्रखंड कार्यालय जाने वाला सड़क बूंदाबांद बारिश के कारण जगह-जगह गड्ढेनुमा गड्ढा में पानी एवं कीचड़ से आने जाने वाले राहगीर स्कूली छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है बाजार के व्यवसाईयों में अजय कुमार साह राजेश साह कामेश्वर सिंह सुधीर शर्मा संजय सोनी पप्पू श्रीवास्तव आदि लोगों ने बताया कि एक दिन भी बारिश हो जाती है।
तो प्रखंड मुख्यालय जाने वाला सड़क नारकीय स्थिति में बन जाता है विभिन्न पंचायत के आम जनता को आने-जाने में काफी परेशानी होती है वही सांसद निधि कोष से बनाया गया पुलिया के दोनों बगल अप्रोच पथ पूर्ण नहीं होने के कारण जल जमाव एवं कीचड़ से नारकीय स्थिति बनी हुई है जबकि पंजाब नेशनल बैंक उत्तर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक कोऑपरेटिव बैंक एवं विभिन्न प्रतिष्ठान इसी मार्ग में है स्थानीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी सब कुछ देखते हुए समस्या का समाधान के बारे में नहीं सोच रहे हैं पूर्व में बनाया गया नाली ध्वस्त हो गया है इस संदर्भ में अंचलाधिकारी राजीव रंजन कुमार ने बताया कि चुनाव के बाद आपसी सहमति से प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा सकारात्मक कदम उठाया जाएगा!