लौरिया के एक कथित चिकित्सक से ढाई लाख की रंगदारी की मांग करने में एफआईआर दर्ज!

लौरिया के एक कथित चिकित्सक से ढाई लाख की रंगदारी की मांग करने में एफआईआर दर्ज!

Bettiah Bihar लौरिया

पीड़ित सहित पूरा परिवार दहशत एवं सदमे में हैं।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट!

लौरिया (पच्छिम चम्पारण) नगर पंचायत के ब्लॉक चौक से बेतिया जाने वाले मार्ग में स्थित एक नर्सिंग होम के संचालन कर्ता सह कथित चिकित्सक सिरिसिया थानाक्षेत्र के भगाड़वा गांव निवासी से ढाई लाख रुपया की रंगदारी की मांग करने का मामला प्रकाश में आया है वही रंगदारों ने रुपया 24 घंटे के भीतर रुपया नहीं देने पर उसे जान से मार देने की धमकी भी दी है।

इस घटना से ब्यवसायी और और उसका सारा परिवार सदमे में हैं। इधर ब्यवसायी ने लौरिया थाना में अपनी और अपने परिवार के जान माल की रक्षा के लिए दो रंगदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि उसका नाम दीपक कुमार है और वह सिरिसिया थानाक्षेत्र के भगड़वा गांव का रहने वाला है। उसका प्रतिष्ठान ब्लॉक चौक के समीप है। उसके मोबाइल 7762963850 पर बीते 18 मई को 9117094142 नंबर से नगर पंचायत के मिश्रटोला निवासी दो युवकों ने फोन से पूछा कि तुम कहां हो। मैने कहा अपने प्रतिष्ठान में हू तभी दो लोग पहुंच ढ़ाई लाख रुपया रंगदारी की मांग की। साथ ही धमकाते हुए कहा कि यदि 24 घंटे के भीतर तुम ढ़ाई लाख रुपया रंगदारी या लेवी नहीं देते हो तो तुम्हारा हाथ पैर तोड़वाकर तुम्हें जान से मार दिया जाएगा।

पीड़ित दीपक ने कहा है कि जान से मारने की धमकी देने पर वे और उनके सभी परिजन दहशत में जी रहे हैं। पीड़ित ने थानाध्यक्ष से आग्रह किया है कि वे अपने स्तर से जांच कर दोषियों के विरुद्ध कारवाई करें। इस बाबत इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस इस मामले में अनुसंधान में लगी हुई है। दोसियो पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *