चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी के तेवर से बाजारों में छाया रहा सन्नाटा।

चिलचिलाती धूप व भीषण गर्मी के तेवर से बाजारों में छाया रहा सन्नाटा।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।इनरवा/मैंनाटाड/ बेतिया/ नरकटियागंज/ गौनाहा ( पश्चिमी चंपारण )
चिलचिलाती धूप और गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कड़ी धूप के बीच दोपहर होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर रहा है। गर्म हवा और कड़ी धूप लोगों को झुलसा रहे हैं।

अधिकतम तापमान 38 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास अटका है। शुक्रवार को मैनाटांड, इनरवा, भंगहा, पिराड़ी, मार्जादवा आदि बाजारों में सुबह 10 बजे के बाद से ही बाजारों में सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। ग्रामीण बुजुर्गों का कहना है कि जितनी गर्मी इस साल पड़ रही है, पहले कभी नहीं पड़ी।

फिलहाल गर्मी जनित बीमारियां फैलने लगी है। गर्मी के चलते पानी, कोल्ड ड्रिक, ककड़ी, खीरा,तरबूज, खरबूज, नींबू, संतरा आदि फलों की मांग भी बढ़ गई है. दो पहिया वाहन पर सफर करने वाले लोग मुंह पर रूमाल लगाकर सफर कर रहे हैं। दोपहर के समय तो घरों से निकलना तक मुश्किल हो रहा है। गर्मी का प्रकोप बढ़ते ही गरीबों का फ्रीज मटका, सुराही आदि की बिक्री भी तेज हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *