मतदाताओं ने चदर व गमछा को बनाया समियाना, किया मतदान!
बैरिया से अजहर आलम के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बैरिया (पच्छिम चम्पारण)
पश्चिमी चंपारण जिला में लोकसभा चुनाव प्रक्रिया शनिवार के सुबह से शुरू हुआ शाम तक बैरिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बलुवा रामपुरवा विद्यालय में समियाना की व्यवस्था नहीं हुई, मतदाताओं ने बताया की कड़ी धूप में मतदान कर रहे हैं। लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा समियाना और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं किया गया। अगर इस गर्मी में किसी भी मतदाता की तबीयत बिगड़ जाए तो आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा। आपको बता दे कि पश्चिमी चंपारण जिला के बेतिया लोकसभा से कुल आठ प्रत्याशी के लिए मतदान हो रहा है। मतदान के प्रति वोटरों में जागरूकता दिखी तो इधर प्रशासन के द्वारा समियाना की व्यवस्था नहीं की गई। जिससे भरी धूप में महिला व पुरुषों के द्वारा लाइन में खड़ा होकर मतदान दिया। मजबूरन मतदाताओं ने चादर व अपने गमछा को हुई समियाना बना लिया।