छठ घाट अतिक्रमण का मामला पहुंचा अंचलाधिकारी के दरबार में।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
मझौलिया( पश्चिमी चंपारण) स्थानीय प्रखंड के करमवा पंचायत स्थित वार्ड नम्बर 6 में पोखरा तथा छठ घाट को अतिक्रमित किए जाने को लेकर ग्रामीणों मे आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है प्रतिवर्ष लोग पोखर पर छठ पूजा करते हैं लेकिन कुछ लोगों ने दबंगता के बल पर पोखर पर अतिक्रमण कर लिया है।
इससे छठ व्रतियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने इस बाबत अंचलाधिकारी सहित जिलाधिकारी से गुहार लगाई लेकिन पोखर को अतिक्रमण मुक्त कराने की कोई कार्रवाई प्रशासनिक स्तर पर नहीं की जा रही है। किसी अधिकारी ने अभी तक पोखर पर अतिक्रमण की जांच नहीं की है। अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे अतिक्रमणकारियों का मनोबल बढ़ा है। यह करमवा गांव का सबसे बड़ा तालाब है। जहां छठ व्रती छठ करते हैं।
पंचायत की मुखिया अरुणा देवी ने प्रशासन से अभिलंब अतिक्रमण मुक्त कराने की गुहार लगाई है। इस बाबत ग्रामीणों द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन अंचलाधिकारी को दिया गया है अंचलाधिकारी सूरज कांत ने बताया कि 1 सप्ताह के अंदर जांच कराकर अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।