बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
इनरवा (पच्छिम चम्पारण)
लोकसभा चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर विगत शुक्रवार से बंद था। बॉडर बंद होने के कारण इनरवा, भंगहा के व्यवसायियों को नुकसान हुआ। दुकानदारों की माने तो भारत से ज्यादा नेपाल के ग्राहक बॉडर क्षेत्र के दुकानदारों को तहजीह देते है।
सीमावर्ती बाजारों में सब्जी, किराना, कपड़ा, हार्डवेयर, कीटनाशक, कॉस्मेटिक, मोबाइल आदि समान सस्ता होने के कारण सैकड़ों की संख्या में प्रतिदिन नेपाली ग्राहक भारतीय बाजारों में खरीदारी करने आते है।
सोमवार से ही बाजरों में भीड़ उमड़ पड़ी। ग्राहक दैनिक उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी की। नेपाली ग्राहकों ने भारतीय बाजारों में सामने सस्ती मिलती है। वही समान नेपाल में 20-30 रुपया महंगा मिलता है। रविवार को सीमा खुलते ही सोमवार से बाजारों में रौनक आ गई।