बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट!
बेतिया। नगर बेतिया के व्यवहार न्यायालय परिसर में नशा मुक्ति जागरुकता अभियान चलाया गया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रजेश कुमार की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ जितने भी प्रकार के हैं वह किसी न किसी रूप में शरीर को नुकसान ही पहुंचाते हैं, यह लगता जरूर है कि यह व्यक्तिगत नुकसान है ।
लेकिन इसका दुष्प्रभाव पूरे परिवार और समाज पर पड़ता है, एक व्यक्ति बीमार हो अस्पताल गया उसकी प्रोडक्टिविटी खत्म हो गई, समाज के लिए उसकी उपयोगिता खत्म हो गई। बल्कि वह अपने परिवार के लिए एक बोझ भी बन जाता है। इसकारण सभी जिलेवासियों सहित देशवासियों से अपील है कि किसी भी प्रकार के नशा का सेवन बिल्कुल न करे तभी आप और आपका परिवार सुरक्षित व स्वस्थ रहेगा। इससे हम बदलेंगे और तभी हमारा समाज बदलेगा।