शिक्षा विभाग के मानक नियमों का पालन करें निजी विद्यालय।
विभागीय निर्देशों का पालन नहीं करने वाले बंद होंगे निजी विद्यालय।
मझौलिया से संजय पांडे के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
मझौलिया(पच्छिम चम्पारण)
मझौलिया (पच्छिम चम्पारण) प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हफिजुर रहमान ने प्रखंड स्थित निजी विद्यालयों का गहन निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने रामेश्वर दयाल मध्य विद्यालय मझौलिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय भवन
पेयजल की सुविधा शौचालय की सुविधा खेल मैदान विद्यालय की चहर दिवारी पुस्तकालय विद्यालय कार्यालय वर्ग कक्ष में टेबल कुर्सी बेंच डेस्क की व्यवस्था सहित बच्चों के लिए खेलकूद आदि की व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। साथ ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय के कागजातों भूमि संबंधी दस्तावेज विद्यालय स्थापना संबंधी कागजात नामांकन पंजी यू डायस संबंधी कागजात छात्र उपस्थिति पंजी शिक्षक पंजी आदि का भी विस्तार पूर्वक जानकारी लिया तथा पूछताछ किया।
उन्होंने विद्यालय संचालन संबंधी प्रबंध कारणी समिति संबंधी जानकारी प्राप्त किया।
बताते चले की रामेश्वर दयाल मध्य विद्यालय मझौलिया के कागजातों एवं व्यवस्था से संतुष्ट होकर उन्होंने बताया कि आज तक इस विद्यालय को क्यू आर कोड नहीं मिलना काफी दुखदाई है।
बताते चले की वर्ष 1970 में स्थापित यह विद्यालय प्रखंड शिक्षा जगत का गौरव है। वर्ष 1983 में ही इस विद्यालय की भूमि महामहिम राज्यपाल बिहार के नाम से निबंधित हो चुकी है।
जिसमें पढ़ कर छात्र डी एम जज डॉक्टर इंजीनियर वकील सैनिक शिक्षक जनप्रतिनिधि आदि पद प्राप्त कर चुके हैं।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि शिक्षा विभाग है द्वारा निजी विद्यालयों के संचालन संबंधी आवश्यक नियम निर्धारित किया गया है। जो भी निजी विद्यालय विभागीय नियमों के अनुरूप नहीं पाए जाएंगे उनके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी। वैसे विद्यालयों को अपनी दुकान बंद करनी पड़ेगी।
स्थानीय रामेश्वर दयाल मध्य विद्यालय में निरीक्षण के दौरान के आर पी उपेंद्र शुक्ला सचिव इनरमन प्रसाद चौरसिया प्रधानाध्यापक श्री ठाकुर उप प्रधानाध्यापक अनिल कुमार शर्मा संजय पांडे धनंजय कुमार गु ड़िया कुमारी अंजली कुमारी अंजिता कुमारी आदि शिक्षक उपस्थित थे।