लंबित मामलों को त्वरित गति से करें निष्पादित : उप विकास आयुक्त।

लंबित मामलों को त्वरित गति से करें निष्पादित : उप विकास आयुक्त।

Bettiah Bihar West Champaran

विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों की हुई विस्तृत समीक्षा।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की रिपोर्ट!

बेतिया: उप विकास आयुक्त्त, पश्चिम चम्पारण, श्री अनिल कुमार ने कहा कि जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायी जाय। सीडब्लूजेसी/एमजेसी, मानवाधिकार आयोग, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम अंतर्गत लंबित मामलों का निष्पादन त्वरित गति से कराना सुनिश्चित किया जाय। वे समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित सोमवारीय बैठक में अधिकारियों को निदेशित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम एवं लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का ससमय निष्पादन कराना आवश्यक है। प्रयास ऐसा करें कि ससमय सभी आवेदनों का निष्पादन हो जाय, आवेदन लंबित नहीं होने पाए। अगर किसी कारणवश निर्धारित समयावधि में जिन आवेदनों का निष्पादन नहीं हो पाया है, उसे अविलंब डिस्पोजल किया जाय। उक्त कार्यों को प्राथमिकता के तौर पर निष्पादित कराना सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में सभी कार्यालय प्रधान अपने-अपने कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति बायोमिट्रिक मशीन के माध्यम से दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता एवं कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा विधि-व्यवस्था, परवरिश योजना, सरफेसी एक्ट, उत्पाद वाद, सेवांत लाभ, पेंशन योजना, पेट्रोल पंप अधिष्ठापन आदि योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी। साथ ही ग्रामीण विकास विभाग, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द, परिवहन विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि द्वारा किये जा रहे विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं सभी एसडीएम, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *