बाल तस्करी की रोकथाम के लिए जिला समाहरणालय सभागार बेतिया में एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन।

बाल तस्करी की रोकथाम के लिए जिला समाहरणालय सभागार बेतिया में एक दिवसीय कार्यशाला का किया गया आयोजन।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
स्थानीय सभागार में बाल तस्करी के रोकथाम के लिए किया गया कार्यशाला का आयोजन। कार्यशाला का शुभारम्भ जिले के उप विकास आयुक्त द्वारा किया गया, जिसमे समादेष्टा, सीमा सुरक्षा बल, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, बाल विकास, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एव रेल, श्रम अधीक्षक, जिले के सभी बाल कल्याण पुलिस पदाधिकारी, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल कल्याण समिति तथा बाल कल्याण से जुड़े स्वय सेवी संस्थाओ के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली द्वारा कार्यशाला के लिए नामित प्रतिनिधि श्रीमती कात्यायनी आनन्द द्वारा बाल तस्करी से रोकथाम विषय पर चर्चा की गयी। श्रीमती आनन्द ने सभा को बताया गया कि पश्चिम चम्पारण जिला देश का सीमावर्ती क्षेत्र है, जहाँ नेपाल के साथ उतरप्रदेश की सीमा भी जुडी हुई है. यहाँ बच्चों की तस्करी एक बड़ी समस्या है, जिसकी रोकथाम हेतु कार्यशाला में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को जागरूक किया गया।

सभा को संबोधित करते हूए उप विकास आयुक्त महोदया ने जिला के वरीय पदाधिकारी एव पुलिस पदाधिकारियो को निदेश दिया गया कि बाल तस्करी से जुड़े मामलों का अविलम्ब निष्पादन सुनिश्चित किया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *