डायट कुमारबाग की मेस एजेंसी पर खराब खाना के परोसने पर लगा 10 लाख का जुर्माना।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण)
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट मेंआवासीय प्रशिक्षण के दौरान खराब भोजन परोसे जाने के मामले की राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने गंभीर माना है।एससीईआरटी पटना के निर्देशक,सज्जन आर ने संवाददाता को बताया कि एक पत्र जारी कर डायट की मेस एजेंसी,ओमप्रकाश हॉस्पिटैलिटी मोतिहारी पर 10 लाख का जुर्माना लगाया है। निर्देशक ने संवाददाता को बताया कि जब तक एजेंसी यह राशि जमा नहीं करेगी तब तक एजेंसी के द्वारा सेवा देने वाले संस्थानों का बिल का भुगतान स्थागीत रहेगा।राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को सेवाकालीन आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है,
कुमारबाग डाइट में 28 अप्रैल से 3 मई तक प्रशिक्षण चला।28 और 29 अप्रैल को आए प्रशिक्षकों को परोसे गए भोजन की गुणवत्ता बेहद खराब थी,उन्होंने खाना डस्टबिन में फेंक कर विरोध जताया,घटना की खबर अखबारों में छपी थी,इससे प्रशिक्षण और विभाग की छवि का नुकसान पहुंचा।
पटना एससीईआरटी ने इस पत्र की प्रति डायट कुमारबाग के प्राचार्य को भी भेज दिया है।संवाददाता को विश्वसनीय सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार,22 दिसंबर 2023 को शिक्षा विभाग के तत्कालीन अपर मुख्य सचिव, के के पाठक ने भी कुमारबाग डाइट का निरीक्षण किया था, उन्होंने खाने के मेनू और स्टाल की स्थिति पर नाराजगी जताई थी।