साठी के सतवरिया के पास जान जोखिम में डालकर पार करते बाईक सवार।

Bettiah Bihar West Champaran

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

साठी (पश्चिमी चम्पारण) नरकटियागंज बेतिया मुख्य मार्ग के सतवारिया बसंतपुर मोड़ के पास लचका पर सिकरहना नदी के तूफान के बाद लगभग दो फीट पानी सडक पर चढ़ गया है, सूचना पर पहुंचे साठी थाना अध्यक्ष धीरज कुमार पि एस आइ अमरजीत कुमार पुलिस बल के साथ सोमवार को स्थल का निरीक्षण कर इसकी सूचना बरिये पदाधिकारी को दी तथा दो चौकीदार महेश यादव और शेषनाथ पासवान को निगरानी के लिए लगा दिया गया,

थाना अध्यक्ष ने बताया कि लगभग 2 फीट पानी रोड पर चल रहा है आवागमन अभी चालू है लेकिन पानी का बेग ज्यादा है उन्होंने लोगों से संभलकर रोड पार करने की बात कही हालांकि बाढ़ की इस पानी से सैकड़ो एकड़ में लगे धान का फसल बर्बाद हो गया है,

लचका पर पुल बनाने को लेकर सतवरिया के ग्रामीणों ने पथ निर्माण विभाग स्थानीय सांसद और विधायक को पत्र लिखकर लचका पर पुल बनाने की गुहार लगाई है लेकिन अभी तक इस पर कोई सकारात्मक पहल नहीं हुआ जिससे ग्रामीणों में रोश है ग्रामीणों का आरोप है,

कि बेतिया नरकटियागंज हाईवे का निर्माण करा रहे कंपनी और संवेदक को इस समस्या से अवगत करा दिया गया है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई इस संदर्भ में भाकपा नेता गंगा वर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर इस समस्या से अवगत कराते हुए लचका पर पुल बनाने की मांग की गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *