पैक्स निर्वाचन अत्यंत महत्वपूर्ण : जिला निर्वाचन पदाधिकारी।

पैक्स निर्वाचन अत्यंत महत्वपूर्ण : जिला निर्वाचन पदाधिकारी।

Bettiah Bihar West Champaran

पूरी मुस्तैदी से ससमय कार्यों को निष्पादित करें अधिकारी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की।

बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के दिशा-निर्देशों का ससमय अक्षरशः अनुपालन सहित जारी दिशा-निर्देशों से सभी संबंधित अधिकारियों को तत्क्षण अवगत कराने का निर्देश।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया: पैक्स निर्वाचन को ससमय पारदर्शी, स्वच्छ तरीके से सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के उदेश्य से विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है। सभी कोषांगों में वरीय पदाधिकारी, सहयोगी पदाधिकारी, सहयोगी कर्मियों के साथ अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी कर दी गयी है। कोषांगों के कार्यों के सुचारू संचालन के निमित आज जिला निर्वाचनपदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। इस दौरान विभिन्न कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ली गयी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि पैक्स निर्वाचन अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। पूरी पारदर्शिता के साथ निर्वाचन को सम्पन्न कराना है। पैक्स निर्वाचन के कार्यों को बिल्कुल साफ-सुथरा, निष्पक्षता के साथ ससमय संपादित कराना है। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के दिशा-निर्देशों का ससमय अक्षरशः अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाय। प्राधिकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों से सभी संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जाय। इसके साथ जिलास्तर से जारी दिशा-निर्देशों का ससमय अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाय। पैक्स निर्वाचन को लेकर की जा रही बैठकों की प्रोसेडिंग तैयार करें।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्मिक कोषांग के वरीय तथा सहयोगी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि यूनिक सिरियल नंबर द्वारा कर्मियों का डाटाबेस तैयार करें। रैण्डमाईजेशन पद्धति द्वारा मतदान केन्द्र पर मतदान दलों का गठन एवं नियुक्ति पत्र तैयार करें। उन्होंने निर्देश दिया कि पैक्स निर्वाचन में संलग्न सभी कार्मिकों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षित किया जाय ताकि मतदान एवं मतगणना का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके।

उन्होंने वाहन कोषांग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान दलों को मतदान केन्द्रों पर पहुंचाने, पर्यवेक्षक, प्रतिनियुक्त पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, सुरक्षा बलों आदि के लिए पर्याप्त संख्या में वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करें। सामग्री एवं मतपत्र कोषांग के अधिकारी प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र के लिए 2 प्रतिशत अतिरिक्त मतपत्रों की आवश्यकता का आकलन एवं प्राधिकार के निर्देश के अनुरूप उसका मुद्रण कराने की व्यवस्था करें। तत्पश्चात मुद्रित मतपत्रों का प्रखंडवार/पैक्सवार एवं मतदान केन्द्रवार विखंडन कराना सुनिश्चित करेंगे।

इसके साथ ही निर्वाचन अपराध एवं निर्वाचन लेखा कोषांग, मीडिया कोषांग, विधि-व्यवस्था एवं आदर्श आचार संहिता कोषांग, बज्रगृह एवं मतगणना कोषांग, प्रतिवेदन कोषांग, कम्युनिकेशन प्लान, जिला नियंत्रण कक्ष/हेल्प लाइन कोषांग के द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी।

जिलाधिकारी ने सभी कोषांगों के वरीय तथा सहयोगी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों को समझें। कोषांगों द्वारा क्या-क्या कार्य करना है, इसका गहन अध्ययन कर लें। सफलतापूर्वक पैक्स निर्वाचन को सम्पन्न कराने हेतु सभी अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य करें।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री सुमित कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री अनिल कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, श्री रामानुज प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, श्री अमरेन्द्र कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, श्री ललन प्रसाद, निदेशक, डीआरडीए, श्री अरूण प्रकाश, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, श्रीमती बेबी कुमारी, वरीय उप समाहर्ता, श्री अहमद अली अंसारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *