जिले के तीन बाल वैज्ञानिक पटना मेंआयोजित राजस्तरीय प्रतियोगिता में हुए सम्मानित

जिले के तीन बाल वैज्ञानिक पटना मेंआयोजित राजस्तरीय प्रतियोगिता में हुए सम्मानित

Bettiah Bihar West Champaran

जिले के तीन बाल वैज्ञानिक पटना मेंआयोजित राजस्तरीय प्रतियोगिता में हुए सम्मानित।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया (पच्छिम चम्पारण)
राष्ट्रीय बालविज्ञान शोध कार्यक्रम की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला के तीन बालवैज्ञानिकों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है,जिलेवासी इनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। पटना स्थित श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में आयोजित बिहार बालविज्ञान शोध कार्यक्रम की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले के अनुष्का शर्मा,दीक्षा कुमारी, रोशन कुमार को उनके नवाचारित प्रोजेक्ट के लिए मेडल, मोमेंटू एवं प्रशास्त्रपत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला संयोजक,मुनेंद्र कुमार झा ने संवाददाता को बताया कि संततरेसा बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की अनुष्का शर्मा,उत्क्रमित मध्य विद्यालय,लच्छू छाप्पर चनपटिया की दीक्षा कुमारी, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मठिया लौरिया के रोशन कुमार को परियोजनाओं को विषय एवं निर्णायक मंडल से विशेष सराहना मिली,उन्होंने बताया कि जिले से कुल 97 परियोजनाओं ने भाग लिया, जिसमें से 10 का चयन प्रमंडलीय स्तर,तीन का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ। पूरे बिहार से चयनित 60 परियोजनाओं में से पश्चिम चंपारण की तीन उत्कृष्ट परियोजनाओं का चयन होना गर्व की बात है। जिला शिक्षा पदाधिकारी,रविंद्र कुमार, डीपीओ,गार्गी कुमारी ने इस उपलब्धि को जिले में विज्ञान शिक्षा के लिए प्रेरणादायक बताते हुए बाल वैज्ञानिकों, शिक्षकों,अभिभावकों को साधुवाद दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *