जिलाधिकारी ने बगहा अनुमंडल के विभिन्न मैट्रिक परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण।

जिलाधिकारी ने बगहा अनुमंडल के विभिन्न मैट्रिक परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण।

Bettiah Bihar West Champaran

परीक्षा केन्द्रों पर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालित हो रही है परीक्षा।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने आज बगहा अनुमंडल के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, आदर्श राज0 मध्य विद्यालय पटखौली, डीएम एकेडमी, प्लस टू सहकारी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सहित अन्य विद्यालय अवस्थित परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

इस क्रम में जिलाधिकारी द्वारा सीटिंग प्लान, फ्रिस्किंग स्थल, सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी, साफ-सफाई, अन्य मूलभूत सुविधाओं आदि का जायजा लिया गया। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त पायी गयी। परीक्षा का संचालन स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त पाया गया।

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा कार्य में संलग्न सभी केन्द्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों, उड़न दस्ता दल के दंडाधिकारियों, पुलिस बल के जवानों आदि को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का अशरक्षः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही परीक्षा हॉल में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था करने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि हर हाल में शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा का संचालन किया जाय। कदाचार में शामिल छात्र-छात्राओं सहित अन्य व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाय। उनके विरूद्ध नियमानुकूल कार्रवाई की जाय।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बगहा, श्री सुशांत कुमार सरोज, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, श्री गौरव कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री मनीष कुमार सिंह, भूमि सुधार उप समाहर्ता, बगहा, श्रीमती अंजेलिका कृति सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *