जांचों उपरांत लौरिया पुलिस ने सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को भेजा जेल।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
लौरिया(पच्छिम चम्पारण)
थानाक्षेत्र के ग्राम बरवा शेख टोली निवासी परमा राम पिता शिवराम को लौरिया पुलिस ने सात लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में लौरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया की परमा राम पर नियम संगत कारवाई करते हुए जेल भेजा गया है। थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि रविवार की संध्या गस्ती के क्रम में 7 लीटर देसी चुलाई शराब के साथ ग्राम बरवा शेख टोली से गिरफ्तार किया गया।
वहीं थानाक्षेत्र के जिरीया गांव में मारपीट के प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।जिस मे कृष्णानंदन चौधरी,बृजमोहन चौधरी, कृष्ण मुरारी चौधरी 3 ग्राम जीरया एवं धर्म चौधरीका नाम शामिल हैं गिरफ्तार आरोपी को जेल भेजा गयाहै। इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने की।