इंटरनेशनल आईपीएस स्कूल छावनी में दावत-ए-इफतार का हुआ आयोजन।
दावत-ए-इफतार में लगभग 500 से अधिक रोजदार हुए सम्मिलित।
विद्यालय के निदेशक नुरुल इस्लाम के द्वारा प्रत्येक वर्ष रमजान के महीने में दावत- ए-इफतार का किया जाता है आयोजन।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया( पश्चिमी चंपारण) नगर के छावनी वार्ड संख्या 5 में विगत कई वर्षों से संचालित इंटरनेशनल आईपीएस स्कूल के निदेशक नूरुल इस्लाम के द्वारा प्रत्येक वर्ष माहे रमजान में दावत-ए-इफतार का आयोजन किया जाता है।
उसी कड़ी में रविवार के दिन इंटरनेशनल आईपीएस स्कूल के सभागार में विद्यालय के निर्देशक के द्वारा दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया।
मौके पर जिले के सुप्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉक्टर जफर कमाल अंजुम, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जावेद कमर, जिले से प्रदेश तक अपनी पहचान बनाने वाले शायर नसीम अहमद नसीम, डॉक्टर जाकिर हुसैन जाकिर, जफर इमाम कादरी, भाजपा के कोतेबा कैसर, हाजी ईशा खान, कलीमुल्लाह खान, इरफान उल्लाह खान, एव एवं नगर के बुद्धिजीवी एवं स्थानीय रोजेदार भारी संख्या में सम्मिलित हुए।