मोहम्मद नसीम अपने पद से हुए सेवानिवृत्त, साठी थाना अध्यक्ष राजन कुमार ने अंग- वस्त्र एवं बुक्के देकर किया सम्मानित।
साठी से कृष्ण कुमार राय के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
साठी(पच्छिम चम्पारण) विदाई और जुदाई का समय बडा ही मार्मिक होता है जब विभाग में थे तो अपनों से बिछड़ने का दर्द और जब सेवा निवृत हुए तो अपने सहयोगियों से बिछड़ने का गम उक्त बातें थाना अध्यक्ष राजन कुमार ने कहीं मौका था सब इंस्पेक्टर मोहम्मद नसीम का गुरुवार की शाम सेवानिवृत्ति का थाना अध्यक्ष ने अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया इस दौरान मोहम्मद नसीम भावुक नजर आए 21जून 1996 में ट्रेनिंग के बाद मोहम्मद नसीम की पोस्टिंग जहानाबाद में रीडर के रूप में हुई.
उस समय जाने-माने एसपी आर एस भट्टी हुआ करते थे 14 वर्षों तक जहानाबाद में रहे उस दौरान जहानाबाद जल रहा था जितेंद्र सिंह गंगवार सहित कई एसपी के रीडर के रूप में सेवा देने का मौका मिला जमुई लखीसराय के बाद 2018 में सब इंस्पेक्टर बनाकर बेतिया आए इस दौरान 2015 में राष्ट्रपति पदक पुलिस पदक और विशेष सेवा पदक से नवाजे गए गुरुवार 31 जुलाई 2025 को साठी थाने से सेवा निवृत हो गए कार्यक्रम के दौरान दरोगा बिट्टू कुमारी निधि कुमारी नितेश कुमार जमादार शैलेंद्र सिंह मुखिया पति वीरेंद्र उपाध्याय भेडिहरवा पंचायत के मुखिया अभिजीत कुमार उर्फ सानी दुबे बबलू तिवारी उर्फ आलोक नाथ तिवारी अमन मिश्रा रिंकू चौबे गुड्डू पटेल जितेंद्र यादव तथा थाने के अधिकारी पदाधिकारी व गणमान्य लोग मौजूद रहे।