टी०आर०इ० 1, 2 और 3 मिला कर पश्चिम चम्पारण में लगभग 10000 लोगों की नियुक्ति हुई है।

टी०आर०इ० 1, 2 और 3 मिला कर पश्चिम चम्पारण में लगभग 10000 लोगों की नियुक्ति हुई है।

Bettiah Bihar West Champaran

अच्छी शिक्षा देकर, समाज की मुख्य धारा में जोड़ने का काम करें : प्रभारी मंत्री।

गांव की तस्वीर को बदलने का काम करें : जिला पदाधिकारी।

बेतिया से वकीलुर रहमान खान की‌ ब्यूरो रिपोर्ट।

बेतिया। आज शिक्षा विभाग के तत्वावधान में बेतिया जिला मुख्यालय के रमना मैदान अवस्थित प्रेक्षा गृह में बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा तृतीय चरण (TRE-3) के तहत अनुशंसित विद्यालय अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राज्य स्तर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के द्वारा गांधी मैदान, पटना में नालंदा, पटना, भोजपुर, जहांनाबाद, अरवल, सारण, वैशाली एवं मुजफ्फरपुर जिलों के कुल 10,739 अनुशंसित अभ्यर्थियों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र समारोहपूर्वक वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण प्रेक्षा गृह में उपस्थित नवनियुक्त शिक्षकों सहित आगत अतिथियों के द्वारा देखा गया। राज्य के सभी जिलों में वितरण कार्यक्रम आयोजित कर कुल 55389 शिक्षकों को नियुक्त पत्र वितरण किया गया।

माननीय मंत्री, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग-सह- प्रभारी सचिव, पश्चिम चम्पारण श्री जनक राम, माननीय विधान पार्षद, श्री सौरभ कुमार, जिला पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण श्री दिनेश कुमार राय एवं मेयर, नगर निगम बेतिया श्रीमती गरिमा देवी सिकारिया के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर जिला स्तर पर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।

माननीय मंत्री, अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग-सह- प्रभारी सचिव, पश्चिम चम्पारण श्री जनक राम ने कहा कि जिला के प्रभारी मंत्री होने के नाते मैं समस्त जिला के पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ तथा नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देता हूँ। उन्होंने कहा कि टी०आर०ई० 1,2,3 मिला कर पश्चिम चंपारण के लगभग 10865 शिक्षकों की नियुक्ति राज्य सरकार के द्वारा की गई है। वास्तव में बिहार बदला है, आज गांव-कस्बे में लोग बढ़ता बिहार का नारा लगाते हैं तो सुनकर काफी अच्छा लगता है।

उन्होंने कहा कि आज हम और आप यहां इस मुकाम पर पहुंचे है और यहां बैठे हैं तो किसी ना किसी शिक्षक के पढ़ाए हुए हैं। इसलिए हमारा भी दायित्व है कि हम भी समाज में अच्छे नागरिक तैयार करें। आपके कंधों पर बहुत बड़ा भार आने वला है। लोगों को मुख्य धारा में जोड़ने का काम करना है। आप स्वयं भी अनुशासित रहें और दूसरों को भी अनुशासित होना सिखाएं

जिला पदाधिकारी श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि बी०पी०एस०सी० के द्वारा हाल के दिनों में काफी तेजी से बहाली की जा रही है और समय पर परिणाम घोषित कर नियुक्ति की प्रक्रिया की जा रही है। उन्होंने कहा कि आप अपने मेहनत से आये हैं, किसी की कृपा से नहीं आए हैं। बहुत मेहनत से नौकरी मिलती है। इससे आपके व्यक्तित्व का विकास होगा। गांव से आये लोगों को गांव की शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने की जिम्मेदारी मिली है। आज समय बदल गया है, अब लगातार शिक्षक विद्यालय जा रहे हैं, बच्चों की संख्या में वृद्धि हो रही है। प्राइवेट विद्यालय के शिक्षक भी नौकरी छोड़ कर सरकारी सेवा में आ रहे हैं। इससे प्राइवेट विद्यालयों के लिए समस्या उत्पन्न हो गयी है।

जिलाधिकारी ने कहा कि आप अच्छी शिक्षा देंगे तो आपका ही नाम होगा। क्षेत्र में चर्चा का विषय बन जाता है कि अमुक शिक्षक अच्छा पढा रहे हैं। उन्होंने सभी नवनियुक्त शिक्षकों के भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जहां भी पदस्थापन हो खुशी से रहे और बिहार सरकार के सपने को साकार करें।

नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में माननीय सांसद, वाल्मीकीनगर श्री सुनील कुमार, माननीय विधायक, बगहा श्री राम सिंह, माननीय विधान पार्षद श्री सौरभ कुमार, मेयर, नगर निगम बेतिया श्रीमती गरिमा देवी सिकारिया, अपर समाहर्ता (लोक शिकायत) श्री अनिल कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया श्री विनोद कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेतिया सदर-1 श्री विवेक दिप कुमार, जिलाधिकारी के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री सुजीत कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्री मनीष कुमार एवं शिक्षा विभाग के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।

नियुक्ति पत्र वितरण से संबंधित संक्षिप्त जानकारी निम्न प्रकार से है –
• पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा प्रथम चरण (TRE-1) में कुल-4235 विद्यालय अध्यापक एवं द्वितीय चरण (TRE-2) में कुल 4079 अभ्यर्थियों को विद्यालय अध्यापक के रूप में नियुक्ति पत्र वितरण गत वर्ष-2024 में इसी प्रकार समारोह आयोजित कर किया जा चुका है।

• आज दिनांक 09.03.2025 को पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा तृतीय चरण (TRE-3) के तहत कुल 2551 अभ्यर्थियों को विद्यालय अध्यापक के रूप मे ं औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है।

• पश्चिम चम्पारण जिलान्तर्गत प्रथम चरण, द्वितीय चरण एवं तृतीय चरण मिलाकर कुल-4235+4079+2551-10865 विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण का कार्य किया गया है।

• औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्ति के पश्चात् विभागीय निदेशानुसार सभी विद्यालय अध्यापक को मूल पदस्थापन पत्र उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें सभी विद्यालय अध्यापक का विद्यालय आवंटित रहेगा। उक्त के अनुरूप अपने-अपने आवंटित विद्यालय में योगदान कर शैक्षणिक कार्य प्रारंभ करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *