18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं, महिलाओं का नाम निर्वाचक सूची में जोड़ें।
मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं का नाम निर्वाचक सूची से करें विलोपित।
अर्हता प्राप्त व्यक्ति निर्वाचक सूची में पंजीकरण से नहीं रहे वंचित, इसका रखें विशेष ध्यान।
बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के मद्देनजर चुनाव पूर्व तैयारी को पूरी सजगता के साथ करें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न।
बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।
बेतिया(पच्छिम चम्पारण) जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय ने कहा कि आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के मद्देनजर चुनाव पूर्व तैयारी को पूरी सजगता के साथ करें। वोटरों को मतदान केन्द्र पर किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसे हर हाल में सुनिश्चित करना है। इस हेतु सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सभी मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करें। मतदान केन्द्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली, संपर्क पथ आदि की व्यवस्था अभी से ही सुदृढ़ कर लें। इसके साथ ही मतदान कर्मियों एवं पुलिस बल से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 की तैयारी के संबंध में आयोजित बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्वाचक सूची में नाम जोड़ने, विलोपित करने आदि कार्य सावधानी पूर्वक सम्पन्न कराना है। 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं, महिलाओं का नाम निर्वाचक सूची में जोड़ें। मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं का नाम निर्वाचक सूची से विलोपित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में डुप्लीकेट वोटर नहीं रहें, इसका विशेष ध्यान रखना है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अर्हता प्राप्त व्यक्ति निर्वाचक सूची में पंजीकरण से वंचित भी नहीं रहना चाहिए।
उन्होंने बताया कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं बीएलओ को भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली में प्रशिक्षण दिया जायेगा, जिसमें आप लोगों को भाग लेना है। साथ ही प्रत्येक विधानसभा से 20-20 बेहतर बीएलओ को चिन्हित कर प्रशिक्षण हेतु भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली भेजने की कार्रवाई भी करनी है।
उन्होंने निर्देश दिया कि बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित, पुरस्कृत करने की कार्रवाई करें। साथ ही निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य में अभिरूचि नहीं लेने वाले, लापरवाही एवं कोताही बरतने वाले बीएलओ को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई भी करें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जेंडर रेसियो बढ़ाने हेतु कारगर एवं सार्थक कार्रवाई सुनिश्चित करें। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी इस बात का विशेष ध्यान रखेंगे कि आगामी निर्वाचन में किसी भी मतदान केन्द्र का बहिष्कार न हो, इसके लिए खास कर उन मतदान केन्द्रों का स्वयं भ्रमण करेंगे जहां पिछले निर्वाचनों में बहिष्कार हुआ हो।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसर सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर पर राजनैतिक दलों के साथ बैठक कर आयोजन करना था। बैठक के उपरांत उससे संबंधित प्रतिवेदन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये पोर्टल पर निश्चित रूप से अपलोड कराना सुनिश्चित करेंगे। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अब नियमित रूप से हर माह राजनैतिक दलों के साथ बैठक का आयोजन करेंगे।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता, बेतिया, श्री सादिक अख्तर, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, श्री सुजीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा, श्री गौरव कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, नरकटियागंज, श्री सूर्य प्रकाश गुप्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।