ट्रैक्टर और बाइक के आमने-सामने टक्कर में बाइक चालक की हुई मौत।

ट्रैक्टर और बाइक के आमने-सामने टक्कर में बाइक चालक की हुई मौत।

Bettiah Bihar West Champaran लौरिया

लौंरिया से राजा मिश्रा के सहयोग से बेतिया से वकीलुर रहमान खान की ब्यूरो रिपोर्ट।

लौरिया (पश्चिमी चंपारण)
लौंरिया चनपटिया मुख्य मार्ग पर जिरीया गांव के समीप टे्कटर एवं बाइक के टक्कर में बाइक चालक की घटनास्थल पर ही हुई दर्दनाक मौत।
वहीं बाइक पर सवार अन्य एक युवक गंभीर रूप से घायल होने के कारण पुलिस के सहयोग से अस्पताल लाया गया।जहां गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक चिकित्सा उपरांत चिकीतसको ने जीएमसीएच बेतिया भेजवाया।
मृतक की पहचान चनपटिया थाने के बरवा चाप गांव के वार्ड दस निवासी पलटु दास के पच्चीस वर्षीय पुत्र कमलेश दास के रूप में हुई है।
वहीं घायल की पहचान बरवा चाप निवासी बच्चन दास के बाइस वर्षीया पुत्र बद्री दास के रूप में हुई है।
पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु जीएमसीएच बेतिया भेजवाने की प्रक्रिया में लगी है।
वहीं घटनास्थल से टे्कटर चालक टेक्ट्रर लेकर भागने में सफल रहा है।
थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया की घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हुई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं घटना क्यों और कैसे हुई इसकी सुक्षमता से जांच की जा रही है।
दोनों युवक एक ही बाइक से चनपटिया बरवा चाप से लौरिया की तरफ आ रहे थे तभी घटना के शिकार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *